Archna Singroul Story

Archna Singroul 



ये हैं मध्यप्रदेश के पन्ना जिला के पवई  तहसील के एक छोटे से गांव की 17 वर्षीय समाज सेविका अर्चना सिंगरौल 

जी जो की आये दिन हर छेत्र मे एक्टिव रहती है 
वह चाहे बच्चों की पढ़ाई हो लोगों को रोजगार लोगों को प्रेरित करना नशा मुक्ति अभियान चलाना लोगों को हर तरह से मजबूत करना लोगों से मिलना आज फिर 
पवई, के पास ग्राम बहरखेड़ा में बच्चों को नमकीन बिस्किट चॉकलेट वितरण कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का  प्रयास किया 
जो कि इस उम्र के बच्चे अपने खाने पीने पहनने मैं ध्यान देते हैं घूमने फिरने ध्यान देते हैं लेकिन Archna Singroul हमेशा लोगों बीच रह कर उनकी हर संभव मदद करती है
आपके समाजिक कार्यो को देखते हुए आपकी जितनी प्रसंसा किया जाये कम है। आप जैसे समाजसेवी खास कर एक महिला, समाज के लिए प्रेरणा हैं। हमारा भी मनोबल ऊंचा होता है आप जैसे महिला शक्ति को देख कर जो धर्म राष्ट्र मनुष्य जीव जंतुओं के साथ साथ समाज के हर छेत्र में अपना आर्थिक शारीरिक योगदान दे।

Archna Singroul वैसे तो एक गरीब किसान की बेटी है 
लेकिन उनके सामाजिक कार्यों से प्रवाहित होकर  बड़े-बड़े आईएएस आईपीएस विधायक सांसद उन्हें फॉलो करते हैं और अच्छी खासी Fan Following रखने वाली Archna Singroul हमेशा  साधारण रहती हैं और समाज देश मे अच्छा कार्य करती हैं

आप एक नजर Archna Singroul पर जरूर डालें 

Instagram

@archnasingroul


Comments

Popular posts from this blog

भारत की एकता एवं अखंडता का प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हे शत शत नमन Archna Singroul