अर्चना सिंगरौल एवं टीम द्वारा लगातार जारी है समाज विकास लोगों की कैसे करते हैं मदद Archna Singroul अंजू सिंगरौल टीम द्वारा आज ग्राम पड़रिया तहसील पवई जिला पन्ना में जूता चप्पल एवं मिठाई वितरण की गई दीपावली की खुशियां स्वयम के परिवार के साथ बाटना यह हमारी पारिवारिक जिम्मेदारी है। किन्तु समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो हमारे साथ एक छत के नीचे तो नही रहता फिर भी हमारा अपना है। ऐसे ही कुछ स्वधर्मी किन्तु आर्थिक पिछडो के साथ आज हमने दिवाली मनाई। उनके लिए खाद्य पदार्थ एवं चप्पल देकर हमपर चढ़े हुए समाज के ऋण को चुकाने का एक निम्न प्रयास किया। आप भी ऐसा एक छोटासा प्रयास करे यही आपसे प्रार्थना है जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे अर्चना सिंगरौल कपिल सोनी सत्यम सोनी नरेंद्र सिंगरौल